कोटा :रावतभाटा में देवा गुर्जर की हत्या के बाद कोटा के बोराबास इलाके में तनाव (Tension After Deva Gurjar Murder ) फैल गया है. आक्रोशित भीड़ ने जाम लगा कुछ वाहनों में तोड़फोड़ कर एक रोडवेज की बस को आग (In Kota Roadways bus set on fire ) लगा दी है. हालात बेकाबू होते देख कोटा शहर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भेजा गया है. जाम लगा होने से बड़ी संख्या में लोग वहां रास्ते में फंस गए हैं. चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में सोमवार को देवा गुर्जर उर्फ़ देवा डॉन की हत्या धारदार हथियारों और गोली मारकर कर दी गई थी.
देवा गुर्जर कोटा के आरकेपुरम थाना इलाके के बोराबास का रहने वाला था. उसका एक मकान रावतभाटा के मारुति नगर में भी था. हत्या के बाद कोटा के बोराबास इलाके में तनाव फैल गया है. घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति है. यहीं पर कुछ शिक्षण संस्थान भी स्थित हैं. ऐसे में स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस घटनाक्रम को देखते हुए कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत भी एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचे हैं. जहां पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
मोर्चरी पर हुई लाठी-भाटा जंग: एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पर भी पुलिस और देवा गुर्जर समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई है. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर ही मोर्चरी पर पथराव कर दिया. रेंज आईजी रविदत्त गौड़ और कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत मौके पर मौजूद थे. अचानक हुई इस पत्थरबाजी के कारण हालात भारी तनावपूर्ण हो गए. पुलिस ने भी आक्रोशित लोगों को बलपूर्वक खदेड़ना शुरू कर दिया. इस पत्थरबाजी में पुलिस अधिकारियों के साथ मीडिया कर्मी भी अपनी बमुश्किल जान बचा पाए हैं. घटना में एक-दो पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. इसके बाद लाठीचार्ज करते हुए पुलिस ने लोगों को तितर-बितर कर दिया. इनमें से कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. इस लाठीचार्ज के बाद एमबीएस और जेके लोन अस्पताल के आसपास की दुकानें भी बंद हो गई. घटना के बाद पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है और लोगों को मोर्चरी के आसपास भी नहीं आने दिया जा रहा है.