लखनऊःराजधानी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 10 वर्षीय छात्रा को मां ने ऑनलाइन गेम खेलने से मना किया तो वह इससे नाराज हो गई. गुस्से में उसने मोबाइल छोड़कर कमरा बंद कर लिया. थोड़ी देर बाद मां काम करने के लिए घर से बाहर चली गई. जब वह लौटीं तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि बेटी ने अपनी जान दे दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मां नीतू ने बताया कि बेटी हर्षिता बाजपेई का पढ़ाई में मन नहीं लगता था. इस वजह से वह अक्सर डांट देती थी. मंगलवार को बेटी ऑनलाइन गेम खेल रही थी. इसे लेकर उसने बेटी को फटकार लगाई थी. इससे गुस्से में उसने मोबाइल छोड़कर खुद को कमरे में बंद कर लिया था. इसके बाद वह काम पर चली गई थी. जब वह काम से लौटी तो देखा कि बेटी का शव कमरे में पड़ा था. यह देखकर उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की छानबीन की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.