एर्नाकुलम : एनआईए कोर्ट ने सोने की तस्करी मामले में दस लोगों को गुप्त गवाह बनाया है. इन 10 लोगों की जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा.
केरल : सोने की तस्करी मामले में बनाए गए दस गुप्त गवाह - Ten secret witnesses
तिरुवनंतपुरम में सोने की तस्करी मामले में एनआईए ने दस गुप्त गवाह बनाए हैं. इन गवाहों की जानकारी किसी को नहीं दी जाएगी.
nia
अदालत ने यह भी कहा कि जानकारी प्रतिवादी को नहीं दी जाएगी, क्योंकि गवाहों के जीवन को खतरा हो सकता है. अदालत के सार्वजनिक रिकॉर्ड में इन गवाहों के बारे में जानकारी भी नहीं होगी.
अदालत ने यह फैसला एनआईए के आवेदन पर लिया.