प्रयागराज: जिले में शनिवार रात अतीक अहमद और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी गई. इस हमले में दोनों की मौत हो गई. दोनों के शवों को रविवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. चार डॉक्टरों के पैनल ने अतीक अहमद और अशरफ के शव का पोस्टमार्टम किया.
सूत्रों की मानें तो पोस्टमार्टम में सामने आया है कि अतीक अहमद को दस गोलियां मारी गईं थीं. उसके शरीर में सात गोलियों के टुकड़े मिले हैं तो वहीं तीन गोलियां साबुत मिली हैं. वहीं, अशरफ के शरीर से डॉक्टरों को पांच गोलियां मिलीं हैं. इसमें एक गोली चेहरे पर चार गोलियां सीने और पेट में मिलीं हैं.
बता दें कि शनिवार को दोनों की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. उस वीडियो में तीनों हत्यारोपी ताबड़तोड़ अतीक अहमद और अशरफ पर गोलियां चला रहे थे. वीडियो में नजर आ रहा है कि सबसे पहले अतीक अहमद के सिर पर पिस्टल सटाकर गोली मारी गई थी. इसके बाद अशरफ को गोली मारी गई. दोनों ही जमीन पर ढेर हो गए. इसके बाद तीनों हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि करीब 17 से 20 राउंड फायर किए गए थे. तीनों ने बेखौफ अंदाज में फायरिंग की. इसके बाद हाथ उठाकर सरेंडर कर दिया. इस गोलीबारी का वीडियो रविवार को भी दिनभर सोशल मीडिया पर छाया रहा.
ये भी पढ़ेंः कब्रिस्तान में थोड़ी देर में सुपुर्द ए खाक होंगे अतीक व अशरफ के शव, अतीक के दोनों नाबालिग बेटे लाए गए