दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में गंगा नदी पर बना अस्थायी पुल धंसा, आवाजाही ठप - temporary bridge Sunk in Haridwar

कुंभ मेला शुरू होने से पहले ही अस्थाई पुल धंस गया है. जिसके बाद कुंभ कार्यों पर सवाल उठने लगे हैं. मामला कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत के संज्ञान में आने के बाद तुरंत पुल की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. घटना हरिद्वार में श्मशान घाट खड़खड़ी का है.

हरिद्वार में अस्थायी पुल
हरिद्वार में अस्थायी पुल

By

Published : Mar 22, 2021, 9:23 PM IST

हरिद्वार : धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ है और अव्यवस्थाएं उजागर होने लगी हैं. यहां कुंभ मेले के शुरू होने से पहले ही बनाए गए अस्थाई पुल धंसने लगे हैं. मामला हरिद्वार में श्मशान घाट खड़खड़ी का है, जहां हाल ही में बना अस्थाई पुल धंस गया. जिसके बाद पुल से आवाजाही ठप हो गई है. अब स्थानीय निवासी कुंभ निर्माण कार्यों को लेकर विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने लगे हैं.

मामले में कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि जैसे ही उनके संज्ञान में मामला आया उन्होंने तुरंत पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए. जिसके बाद उन्होंने बताया कि यह पुल टेंपरेरी पैडल है, जो कि लोगों की आवाजाही के लिए बनाया गया है.

हरिद्वार में पुल की हालत खस्ता

इस पुल का पूरा बेस गॉर्डर पर है, जिसमें से एक गॉर्डर नीचे की ओर धंस गया है. लेकिन इससे पुल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. ये पुल गंगा पर बना हुआ है. अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए गए है कि तुरंत पुल की मरम्मत कराई जाए, ताकि आने वाले समय में कोई समस्या न हो.

पढ़ें-हरिद्वार कुंभ : शाही स्नानों पर मेला पुलिस ने समाजसेवी संस्थाओं से मांगा सहयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details