हरिद्वार : धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ है और अव्यवस्थाएं उजागर होने लगी हैं. यहां कुंभ मेले के शुरू होने से पहले ही बनाए गए अस्थाई पुल धंसने लगे हैं. मामला हरिद्वार में श्मशान घाट खड़खड़ी का है, जहां हाल ही में बना अस्थाई पुल धंस गया. जिसके बाद पुल से आवाजाही ठप हो गई है. अब स्थानीय निवासी कुंभ निर्माण कार्यों को लेकर विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने लगे हैं.
मामले में कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि जैसे ही उनके संज्ञान में मामला आया उन्होंने तुरंत पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए. जिसके बाद उन्होंने बताया कि यह पुल टेंपरेरी पैडल है, जो कि लोगों की आवाजाही के लिए बनाया गया है.