चमोली (उत्तराखंड): उत्तराखंड में बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. जहां एक ओर रामनगर में आज बादल फटने की घटना सामने आई है तो वहीं दूसरी ओर चमोली जिले के बदरीनाथ में अस्थायी पुल ध्वस्त हो गया है. वहीं हादसे में दो मजदूर अलकनंदा नदी में बह गए. जिसमें से एक मजदूर लहरों से किनारे लगकर बच गया, जबकि दूसरा नदी के तेज धारा में बह गया.
बदरीनाथ में मास्टर प्लान के काम के लिए बना अस्थाई पुल हुआ ध्वस्त, दो मजदूर अलकनंदा में बहे, एक बचा, दूसरे की तलाश जारी
Heavy rain in Uttarakhand चमोली जिले के बदरीनाथ में भारी बारिश से अस्थायी पुल ध्वस्त हो गया है. जहां पर भारी भरकम मशीनों को इधर से उधर ले जाने के लिए अस्थायी पुल का निर्माण किया गया था. वहीं हादसे के दौरान दो मजदूर नदी में बह गए. जिसमें से एक अपने आप नदी के किनारे आ गया, जबकि दूसरा नदी के तेज बहाव में बह गया.
भारी बारिश से अस्थायी पुल ध्वस्त: गौर हो कि चमोली बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत काम चल रहा है, इसीलिए यहां पर अस्थायी पुल बनाया गया था, इस पुल से ही भारी भरकम मशीनों को इधर से उधर ले जाया जा रहा था. वहीं आज काम करने के दौरान भारी बारिश से अलकनंदा नदी पर बना अस्थायी पुल ध्वस्त हो गया है. इस दौरान दो मजदूर भी अलकनंदा नदी में बह गए. जिसमें से एक मजदूर लहरों से किनारे लगकर बच गया, जबकि दूसरा नदी के तेज धारा में बह गया.
पढ़ें-उत्तराखंड के इन पांच जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, IG कुमाऊं ने अधीनस्थों को किया निर्देशित
युवक की तलाश में जुटीएसडीआरएफ की टीम: बताया जा रहा कि सोनू (28) स्वर्गीय दयाराम निवासी ग्राम रौंदी, थाना सुभाष नगर बरेली (उत्तर प्रदेश) नदी की तेज धारा में बह गया. वहीं रघुवीर (30) पुत्र राजेंद्र प्रसाद, निवासी उपरोक्त स्वयं ही नदी किनारे आ गया है. जिसे प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.एसडीआरएफ की टीम व स्थानीय पुलिस नदी में बहे युवक की तलाश में जुट गई है. बता दें कि आज मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान जताया है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.