बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में आरआर नगर पुलिस ने 57 लाख रुपये की स्मार्ट घड़ियों के साथ एक टेंपो चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जमीर अहमद (28) और सैयद शहीद (26) के रूप में हुई है. बीती 15 जनवरी की रात करीब 10:45 बजे आरोपियों ने आरआर नगर में जवारेगौड़ा डोड्डी के पास जयदीप इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी के टेंपो को रोक लिया था. बाद में आरोपियों ने चालक और क्लीनर के साथ मारपीट की और टेंपो लेकर फरार हो गए.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 57 लाख रुपये मूल्य की 1,282 घड़ियों के 23 बक्सों वाले टेंपो में गोदाम कर्मचारी जॉन और बिसाल किसान मलुर में फ्लिपकार्ट के गोदाम से आरआर नगर के जवारेगौड़ा नगर के पास आ रहे थे. तभी एक कार और 3 दोपहिया वाहनों में आए आरोपियों ने टेंपो को रोक लिया. बाद में आरोपियों ने जॉन और बीसल पर हमला किया और टेंपो समेत घड़ियां भी ले गए. इस संबंध में आरआर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.