दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाइक में टक्कर लगने के बाद 57 लाख की स्मार्ट वॉच से भरा टेंपो लूटा, दो आरोपी गिरफ्तार - 57 लाख रुपये मूल्य की 1282 घड़ियों

कर्नाटक के बेंगलुरु में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 57 लाख रुपये की घड़ियों से भरे एक टेंपो को लूट लिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बाइक से टेंपो के टकराने के बाद उसे लूटा था.

Tempo looted with smart watch
स्मार्ट वॉच से भरा टेंपो लूटा

By

Published : Jan 24, 2023, 9:38 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में आरआर नगर पुलिस ने 57 लाख रुपये की स्मार्ट घड़ियों के साथ एक टेंपो चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जमीर अहमद (28) और सैयद शहीद (26) के रूप में हुई है. बीती 15 जनवरी की रात करीब 10:45 बजे आरोपियों ने आरआर नगर में जवारेगौड़ा डोड्डी के पास जयदीप इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी के टेंपो को रोक लिया था. बाद में आरोपियों ने चालक और क्लीनर के साथ मारपीट की और टेंपो लेकर फरार हो गए.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 57 लाख रुपये मूल्य की 1,282 घड़ियों के 23 बक्सों वाले टेंपो में गोदाम कर्मचारी जॉन और बिसाल किसान मलुर में फ्लिपकार्ट के गोदाम से आरआर नगर के जवारेगौड़ा नगर के पास आ रहे थे. तभी एक कार और 3 दोपहिया वाहनों में आए आरोपियों ने टेंपो को रोक लिया. बाद में आरोपियों ने जॉन और बीसल पर हमला किया और टेंपो समेत घड़ियां भी ले गए. इस संबंध में आरआर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने इस मामले में जानकारी दी कि शिकायतकर्ता हनुमेगौड़ा के टेंपो ने आरोपी की बाइक को हल्की से टक्कर मार दी थी. इससे नाराज होकर आरोपियों ने टेंपो का पीछा कर उस पर हमला कर दिया और स्मार्ट वॉच से भरे वाहन को लेकर फरार हो गए. गाड़ी से लाखों रुपए की घड़ियों को निकाल लिया और उन्हें कहीं और ले गए. बाद में वह टेंपो को वहीं छोड़कर छिप गए.

पढ़ें:UP: स्मगलिंग का नया तरीका, पिस्टलों की तस्करी के लिए कार में बनाया गुप्त चैंबर

आरोपितों के खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पश्चिमी मंडल संदीप पाटिल ने कहा कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details