ठाणे: टिटवाला के पास बलयानी इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. तेज रफ्तार टेंपो चालक ने 14 महीने (अरसलम शाह) के बच्चे को कुचल कर मार डाला, जबकि तीन बच्चे खेल रहे थे. थाने में दुर्घटना का केस दर्ज कर टॉम्पो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. टेंपो चालक का नाम सैफ फारूकी है. (Tempo Crushes Little boy In Thane) घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
टेंपो चालक ने 14 माह के बच्चे को कुचला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - Tempo Driver Arrested In Thane
ठाणे से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. तेज रफ्तार टेंपो चालक ने 14 महीने के बच्चे को कुचल कर मार डाला, जबकि तीन बच्चे खेत में खेल रहे थे. (Tempo Crushes Little boy In Thane) थाने में दुर्घटना का केस दर्ज कर एक टॉम्पो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. टेंपो चालक का नाम सैफ फारूकी है. मृतक बच्चे का नाम अरसलम शाह है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पढ़ेंः अनोखी पहल : महाराष्ट्र में 'वाचन टपरी' के जरिए लोगों का ज्ञान बढ़ा रहे शीतल
इलाज के दौरान बच्चे की मौत: टिटवाला के बलयानी क्षेत्र में रहीसा चॉल के पास एक टेंपो 24 मार्च को मार्बल की दुकान पर लाया गया. सुबह 10 बजे टेंपो के पास खेल रहे तीन बच्चों में से एक को कुचलते हुए निकल गया. 14 महीने के एक बच्चे की मौत उसी दिन इलाज के दौरान हो गई. कल्याण तालुका पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. टेंपो चालक सैफ फारूकी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि सैफ फारूकी को कोर्ट में पेशी के बाद जमानत मिल गई. इससे पुलिस की जांच पर सवालिया निशान लग गया है. आरोपी टेंपो चालक पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है.