दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : भगवान शिव की मूर्ति को कथित तौर पर खंडित करने के सिलसिले में FIR - जम्मू कश्मीर की खबर

जम्मू कश्मीर के मंदिर में तोड़फोड़ की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. डोडा जिले में एक शिव मंदिर में कथित रूप से तोड़फोड़ की गई (temple vandalised in Doda).

FIR registered
जम्मू कश्मीर पुलिस

By

Published : Jul 15, 2022, 2:56 PM IST

भद्रवाह/जम्मू : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में भगवान शिव की मूर्ति को कथित तौर पर खंडित करने के सिलसिले में पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मूर्ति डोडा में एक झील के पास आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त स्थिति में मिली थी. अधिकारियों ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्टों के अनुसार शिव मंदिर डोडा के ऊपरी भाग में स्थित है, जिसे 'छोटा मणि महेश' भी कहा जाता है. यह सड़क के अंतिम बिंदु से 10 किमी दूर है. कथित तौर पर कुछ लोग रात के अंधेरे में पहुंचे और मंदिर में तोड़फोड़ की, जिससे परिसर के अंदर शिव की मूर्ति को नुकसान पहुंचा. मंदिर और खंडित मूर्ति की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

पढ़ें- जम्मू में अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में तोड़फोड़ की :पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details