चेन्नई: तमिलनाडु के धर्मपुरी में सोमवार को एक धार्मिक उत्सव के दौरान हादसा हो गया. धार्मिक उत्सव में मंदिर का रथ अचानक श्रद्धालुओं पर पलट गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार, कम से कम पांच लोग रथ के नीचे दब गए थे. इस हादसे के बाद उत्सव में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मृतकों की पहचान सी मनोहरन (57) और जी सरवनन (50) के रूप में हुई है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की नकद राहत देने की घोषणा की है. मृतकों के परिवारों को अनुग्रह राशि के अलावा, स्टालिन ने प्रत्येक घायल व्यक्तियों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की. यह पैसा मुख्यमंत्री जन राहत कोष (सीएमपीआरएफ) से दिया जाएगा.