बदरीनाथ/केदारनाथ: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बर्फबारी हो रही है. चमोली जनपद में गुरुवार देर शाम से ही मौसम बदलने का सिलसिला शुरू हो गया था. इससे जनपद में हल्की-हल्की बारिश की बूंदें भी गिरने लगी थी. देर रात तक मौसम बदलने से सुबह बदरीनाथ में जमकर बर्फबारी होने लगी. तस्वीरों में देखा जा सकता है किस तरीके से बदरीनाथ धाम में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. केदारनाथ धाम में बर्फबारी के कारण आज न्यूनतम तापमान माइनस 5 डिग्री रहा.
बदरीनाथ धाम में बर्फबारी: बदरीनाथ धाम में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. कपाट बंद होने से पहले श्रद्धालु यहां पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने आ रहे हैं. श्रद्धालु पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ले रहे हैं. अब बारिश होने से बदरीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी भी हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे और बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है.
जारी रहेगी बर्फबारी: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में चमोली जिले में कहीं बारिश और कहीं बर्फबारी की संभावना जताई है. दीपावली के अवसर पर मौसम के करवट बदलने से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं निचले इलाकों में शीतलहर बढ़ने से वातावरण ठंड के आगोश में आ गया है. धीरे-धीरे शीतलहर बढ़ने से स्थानीय लोगों को अलाव का सहारा भी लेना पड़ रहा है.