कोलकाता : पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसले में तेलुगु को आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दी है. इस पर वहां रहने वाले तेलुगु भाषियों ने प्रसन्नता जताई है.
बता दें कि ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी ने इस बात की जानकारी दी थी.पार्थ चटर्जी ने कहा था कि तेलुगु भाषी लंबे समय से मुख्यमंत्री से अपील कर रहे थे कि तेलुगु को पश्चिम बंगाल की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया जाए.पार्थ चटर्जी ने बताया कि प्रदीप सरकार के नेतृत्व में तेलुगु भाषी लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल ममता से मिला, जिसके बाद कैबिनेट की बैठक में तेलुगु को आधिकारिक भाषा का दर्जा देने का फैसला लिया गया.
खड़गपुर में बड़े हिस्से में तेलुगु भाषी रहते है. यही कारण है कि कई लोग खड़गपुर को "मिनी आंध्र प्रदेश" कहते हैं. लगभग डेढ़ लाख तेलुगु भाषी लोग वहां रहते हैं. जब पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने तेलुगु भाषा को आधिकारिक बना दिया तो उनकी खुशी पर चार चांद लग गए. राज्य में तीन से साढ़े तीन लाख तेलुगु भाषी लोग हैं. इनमें से लगभग डेढ़ लाख खड़गपुर में रहते हैं. स्वतंत्रता के तुरंत बाद, उत्तरी आंध्र प्रदेश के कई लोग काम की तलाश में राज्य में आए. तब वे वहां स्थायी रूप से रहने लगे. वे मुख्य रूप से रेलवे के काम के लिए बंगाल चले गए.
2011 की जनगणना के अनुसार बंगाल में लगभग 88,352 तेलुगु भाषी लोग हैं. 0.10 प्रतिशत लोग तेलुगु बोलते हैं.2001 की जनगणना में, हालांकि संख्या 1 लाख से अधिक थी. वर्तमान में खड़गपुर तेलुगु एसोसिएशन का दावा है कि राज्य में लगभग साढ़े तीन लाख तेलुगु भाषी लोग हैं. खड़गपुर में 40 प्रतिशत बंगाली मतदाता हैं, हालांकि तेलुगु भाषी मतदाताओं की संख्या कम नहीं है. यहां लगभग 35 प्रतिशत तेलुगु लोगों को वोट देने का अधिकार है. संख्या को देखते हुए, यह लगभग 40 से 50 हजार है. खड़गपुर नगरपालिका में तेलुगु पार्षद हैं.