दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : टीडीपी विधायक दल का सत्तारूढ़ टीआरएस में विलय - तेलंगाना राष्ट्र समिति

तेलंगाना में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) को झटका लगा है. टीडीपी विधायक दल के दो विधायकों ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीआरएस में विलय कर लिया है. इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद तेलंगाना विधानसभा में टीडीपी का अब एक भी विधायक नहीं है.

तेलुगु देशम पार्टी
तेलुगु देशम पार्टी

By

Published : Apr 8, 2021, 3:50 AM IST

हैदराबाद :तेलंगाना में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) को झटका देते हुए उसके दो मौजूदा विधायकों ने पार्टी विधायक दल का टीआरएस में विलय कर लिया है. टीडीपी के दोनों विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपकर टीडीपी विधायक दल का सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) विधायक दल में विलय का इरादा व्यक्त किया.

इसे स्वीकार करते हुए विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी कर टीडीपी विधायक दल के दो सदस्यों का टीआरएस विधायक दल में विलय की अनुमति दे दी.

टीडीपी विधायक दल का टीआरएस में विलय

वर्ष 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में टीडीपी ने खम्मम जिले में दो सीटों पर जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें- छिन सकती है मुख्तार अंसारी की विधानसभा सदस्यता

सूत्रों ने बताया कि अशवरोपेटा के टीडीपी विधायक मेचा नागेश्वर राव और सत्तुपल्ली विधानसभा क्षेत्र के विधायक सांद्रा वेंकट वीरैया ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी और टीआरएस विधायक दल में पार्टी के विलय की इच्छा जताई थी, जिसे मुख्यमंत्री ने मान लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details