दीघा :पश्चिम बंगाल के दीघा में मुछुआरों की लॉटरी लगी है और उन्होंने 121 'तेलिया भोला' मछलियां पकड़ी हैं, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसका श्रेय बिशेश्वरी ट्रॉलर के मछुआरों को दिया गया है. प्रत्येक मछली का वजन लगभग 18 किलोग्राम है. दीघा इस्चुअरी फिशरमेन एंड फिश ट्रेडर्स एसोसिएशन की पहल के बाद पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है.
नए साल में तेलिया भोला मछली का यह पहला कैच है. मछली व्यापारी गिरीश चंद्र राउत ने बताया कि मछली की यह प्रजाति गहरे समुद्र में समूहों में चलती है. वे मुख्य रूप से समुद्र के उन हिस्सों में चले जाते हैं जहां मछुआरों को जाने की अनुमति नहीं होती है. स्थानीय मछुआरों ने कहा कि आम तौर पर इस विशेष किस्म की मछली की कीमत लगभग 13000 रुपये प्रति किलोग्राम होती है.