हैदराबाद:सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली टिकटॉकर युवती के द्वारा आसानी से पैसा कमाने के लिए ठगी का सहारा लेते हुए शादी के नाम पर 31 लाख रुपये से ज्यादा वसूल लिए जाने का मामला सामने आया है. मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है.
बताया जाता है कि आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम की परसा तनुश्री ने चार अकाउंट बनाकर फिल्मी गानों और संवादों की नकल करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम में पोस्ट करती थी. इन अकाउंट्स को कुछ हजार लोग फालो और कमेंट करते हैं. इस पर तनुश्री (23) ने आसानी से पैसा कमाने की लालच में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स को धोखा देना शुरू कर दिया. इसमें उसकी परसा रवि तेजा (32) के द्वारा मदद की जाती थी.