दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

युवती ने शादी के नाम पर वसूल लिए 31 लाख रुपये से ज्यादा, दो गिरफ्तार

शादी के नाम पर युवती के द्वारा 31 लाख रुपये से ज्यादा वसूल लिए जाने के मामले में युवती समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

Two arrested in case of fraud
ठगी के मामले में दो गिरफ्तार

By

Published : Dec 18, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 6:34 PM IST

हैदराबाद:सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली टिकटॉकर युवती के द्वारा आसानी से पैसा कमाने के लिए ठगी का सहारा लेते हुए शादी के नाम पर 31 लाख रुपये से ज्यादा वसूल लिए जाने का मामला सामने आया है. मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है.

बताया जाता है कि आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम की परसा तनुश्री ने चार अकाउंट बनाकर फिल्मी गानों और संवादों की नकल करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम में पोस्ट करती थी. इन अकाउंट्स को कुछ हजार लोग फालो और कमेंट करते हैं. इस पर तनुश्री (23) ने आसानी से पैसा कमाने की लालच में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स को धोखा देना शुरू कर दिया. इसमें उसकी परसा रवि तेजा (32) के द्वारा मदद की जाती थी.

इस दौरान इनके द्वारा व्यक्तिगत संदेश टिप्पणी करने वालों को वापस भेज दिए जाते थे. इतना ही नहीं वह इस विश्वास से पैसा इकट्ठा करती थी कि उसकी शादी हो जाएगी. इसी क्रम में हैदराबाद के एक व्यक्ति से उसकी दोस्ती होने के बाद उसने शादी का प्रस्ताव भेजा. इस पर तनुश्री ने अपनी मां की बीमारी और अन्य कारणों का हवाला देते हुए आठ महीने में उससे 31.66 लाख रुपये जमा करा लिए. वहीं ठगी का अहसास होने पर युवक ने साइबर क्राइम पुलिस से शिकायत की. इस पर साइबर क्राइम पुलिस ने तनुश्री और रवि तेजा को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें - कर्नाटक के मैसूरु में हाथी पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार

Last Updated : Dec 18, 2022, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details