नई दिल्ली : सुल्ली डील और बुल्ली बाई ऐप के बाद सोशल मीडिया पर अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है, जहां अब अपमानजनक शब्दों और तस्वीरों के साथ हिंदू महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है. इसकी शुरूआत एक टेलीग्राम ऐप आधारित चैनल से हुई, जहां हिंदू महिलाओं के बारे में अत्यधिक अपमानजनक पोस्ट अपलोड किए जा रहे थे. सोशल मीडिया पर विवाद के बाद भारत सरकार ने चैनल को ब्लॉक (telegram channel was blocked) कर दिया और इसके पीछे लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
देश में चल रहे सुल्ली डील और बुल्ली बाई विवाद के बीच इसी तरह के एक और अपमानजनक चैनल के सामने आने की खबर के बाद हड़कंप मच गया. दरअसल इस चैनल के जरिए हिंदू महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा था. टेलीग्राम पर बने इस चैनल में सिर्फ हिंदू लड़कियों और महिलाओं की तस्वीरें साझा की गई थीं. (hindu girls muslim girls bad comment social media app)
वहीं दूसरी ओर सुल्ली डील और बुल्ली बाई के माध्यम से मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा था (telegram targeted hindu women), जिसने देशव्यापी विवाद को जन्म दिया. अब विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइटों पर कई अकाउंट्स में हिंदू महिलाओं के बारे में अपमानजनक तस्वीरें और टिप्पणी पोस्ट करते पाए गए हैं.