हैदराबाद :कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आती है तो तेलंगाना में महिलाओं को सामाजिक पेंशन, एलपीजी सिलेंडर पर बचत और सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा के माध्यम से 4,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा. गांधी ने गुरुवार को कालेश्वरम परियोजना के मेदिगड्डा (लक्ष्मी) बैराज के पास अंबातिपल्ली गांव में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यहां की महिलाएं तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के लूट की सबसे अधिक शिकार हुई हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री की ओर से लूटी गई रकम को आपके बैंक खातों में जमा करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, पहले कदम के तौर पर महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2500 रुपये सामाजिक पेंशन के तौर पर जमा किये जायेंगे.
साथ ही, 1,500 रुपये भी बचेंगे क्योंकि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो एलपीजी सिलेंडर, जिसकी कीमत अभी 1,000 रुपये है, उसे 500 रुपये में देगी और 1,000 रुपये में सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा करेगी. उन्होंने कहा कि इन सब से आपको हर महीने 4,000 रुपये का फायदा होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार परजला सरकार (लोगों की सरकार) कहा जाता है.