हैदराबाद : तेलंगाना की 24 वर्षीय अन्विता पदमती (Anvitha Padamati) की नजर सात चोटियों पर है. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली अन्विता पदमती ने अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी पर फतह हासिल की है. इससे पहले अन्विता ने माउंट मनासलु के 'ट्र चोटी' को फतह करके पहली भारतीय महिला के रूप में इतिहास रच दिया था.
17 दिसंबर को अन्विता ने अंटार्कटिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट विंसन पर चढ़ाई की, जिसकी समुद्र तल से 4,892 मीटर की ऊंचाई है. वह ट्रांसेंड एडवेंचर्स इंडिया के साथ अंटार्कटिका में अंतरराष्ट्रीय अभियान दल का हिस्सा थीं, जो 3 दिसंबर को हैदराबाद से पुंटा एरेनास, चिली के लिए निकली थी. दस्तावेजीकरण और अन्य कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्होंने 7 दिसंबर को अंटार्कटिका में यूनियन ग्लेशियर के लिए उड़ान भरी.
अन्विता ने कहा कि पहाड़ पर चढ़ना आसान नहीं था, लेकिन मैंने टीम के साथ सफलतापूर्वक इस पर चढ़ाई की. पिछले सभी पर्वतारोहण के अनुभव ने मेरी बहुत मदद की, यह 7 चोटियों के हिस्से के रूप में मैंने चोथी चोटी फतह की है. अन्विता ने बताया कि 8 से 15 दिसंबर तक उन्होंने अंटार्कटिका के मौसम के अनुकूल होने में समय बिताया और बेहद तेज हवाओं का सामना करते हुए तापमान शून्य से 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा. अंत में 16 दिसंबर को उन्होंने चोटी पर चढ़ने का प्रयास किया.
'शानदार अनुभव रहा' :अन्विता ने कहा कि 'यह दिन बहुत तेज हवा वाला दिन था, इस दिन तापमान माइनस 30 डिग्री था और मेरे हाथ बहुत ठंडे थे, जिस वजह से टेंट भी नहीं लग पा रहा था. बड़ी मुश्किल से हम टेंट लगाने में कामयाब हुए. 16 दिसंबर को हम लगभग 11 बजे अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़े, हम लगभग 9 बजे माउंट विंसन की चोटी पर पहुंचे और वहीं पर भारतीय ध्वज फहराया. चोटी पर लगभग 20 मिनट का समय बिताया जोकि बहुत ही शानदार अनुभव रहा. बहुत खराब हवा के कारण हमने अपना सारा सामान पैक किया और उसी दिन सीधे बेस कैंप के लिए उतर गए. इसमें हमें 20 घंटे का समय लगा. यह दिन काफी अच्छा और यादगार रहा.'
अन्विता के कोच और मेंटर शेखर बाबू बच्चनपल्ली ने कहा कि विंसन पर्वत पर चढ़ना तकनीकी रूप से कठिन नहीं है, लेकिन पहाड़ का स्थान अविश्वसनीय रूप से दूरस्थ है और परिस्थितियां अक्सर चरम पर होती हैं. ज्यादा सर्दी की स्थिति को देखते हुए अच्छा पैक-फिटनेस महत्वपूर्ण है.