दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: शर्मिला की गिरफ्तारी के बाद छिड़ी टीआरएस और वाईएसआर तेलंगाना पार्टी के बीच जुबानी जंग - Telangana

वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की संस्थापक वाई एस शर्मिला को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद से टीआरएस और वाईएसआर तेलंगाना पार्टी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.

Y S Sharmila
वाई एस शर्मिला

By

Published : Dec 1, 2022, 3:43 PM IST

हैदराबाद: वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की संस्थापक वाई एस शर्मिला की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को टीआरएस और वाईएसआर तेलंगाना पार्टी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई और सत्तारूढ़ पार्टी ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और अन्य टीआरएस नेताओं के खिलाफ शर्मिला के बयान पर आपत्ति जताई. टीआरएस की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने एक तेलुगु ट्वीट में शर्मिला और भाजपा पर परोक्ष हमला किया और इशारा किया कि इसके पीछे भाजपा है.

अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की बेटी शर्मिला ने तेलुगु में एक ट्वीट के साथ इसी अंदाज में कविता को जवाब दिया. वाईएसआरटीपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि टीआरएस और कविता ने पदों को महत्व दिया, लेकिन लोगों की समस्याओं को नहीं समझा और लोगों से किए गए वादों को लागू नहीं किया. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने भी काव्यात्मक ट्वीट के साथ जवाब दिया और बिना किसी का नाम लिए, आरोप लगाया कि शर्मिला भाजपा की आड़ में यह कर रही हैं.

पढ़ें:तेलंगाना में दो ट्रांसजेंडर डॉक्टरों ने सरकारी सेवा से जुड़कर इतिहास रचा

इस बीच, वाईएसआरटीपी ने कहा कि शर्मिला बृहस्पतिवार को राजभवन में तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन से मुलाकात करेंगी. शर्मिला को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जब वह और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता सत्तारूढ़ टीआरएस द्वारा उन पर और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कथित हमले के विरोध में मुख्यमंत्री राव के आधिकारिक आवास सह शिविर कार्यालय 'प्रगति भवन' की ओर मार्च कर रहे थे. राज्यपाल सुंदरराजन ने घटनाक्रम और शर्मिला की गिरफ्तारी पर चिंता जताई थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details