हैदराबाद :तेलंगाना के विकाराबाद जिले के बसपा अध्यक्ष सत्यम अपनी दो बेटियों के साथ लापता हो गए हैं. सत्यम व उनकी बेटियों का आज सुबह से कोई पता नहीं चल सका है. फिलहाल सत्यम के तंदूर स्थित आवास पर ताला लगा हुआ है. बताया जाता है कि सत्यम की पत्नी अन्नपूर्णा तीन महीने पहले गायब हो गई थीं, लेकिन उसके बाद अब परिवार के अन्य सदस्यों का गायब होना चर्चा की विषय बन गया है. वहीं बेटियों के साथ बनाया गया सेल्फी वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.
इस वीडियो में उनके द्वारा बोले गए शब्दों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इतना ही नहीं सत्यम के साथ उनकी बेटियों ने तीन महीने पहले लापता हुई पत्नी को लेकर चिंता जताई. बेटियों ने कहा कि पुलिस मामले पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने सरकार से उनकी मां को खोजने की गुहार लगाई. वहीं सत्यम ने कहा कि उसकी पत्नी के लापता होने के मामले के पीछे कुछ प्रभावशाली व्यक्ति थे. इस बारे में उसके पास इससे जुड़े सबूत थे.