दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: 2023 में विदेशी पर्यटकों की संख्या में 20 व घरेलू सैलानियों में 30 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

तेलंगाना में विदेशी और घरेलू पर्यटकों के आगमन को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि साल 2023 के अंत तक विदेशी पर्यटकों की संख्या में 20 प्रतिशत और घरेलू पर्यटकों की संख्या में 30 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है.

Foreign Tourists in Telangana
तेलंगाना में विदेशी पर्यटक

By

Published : Nov 27, 2022, 5:55 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के पर्यटन क्षेत्र को 2023 के अंत तक विदेशी पर्यटकों के आगमन में 20 प्रतिशत और घरेलू पर्यटकों की संख्या में 30 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी. तेलंगाना में 2021 में घरेलू पर्यटकों की संख्या 3,20,00,620 जबकि विदेशी सैलानियों की तादाद 5,917 रही. इस वर्ष जुलाई तक घरेलू पर्यटकों की संख्या बढ़कर 3,95,53,865 जबकि विदेशी सैलानियों की तादाद 35,945 हो गई.

कोरोना वायरस महामारी आने से पहले 2019 में राज्य में घरेलू पर्यटकों की संख्या 8,30,35,894 जबकि विदेशी सैलानियों की तादाद 3,23,326 रही थी. तेलंगाना राज्य पर्यटन विकास निगम (टीएसटीडीसी) के प्रबंध निदेशक बी. मनोहर ने बताया कि 'हमारा लक्ष्य 2023 के अंत तक विदेशी पर्यटकों की संख्या में 20 प्रतिशत जबकि घरेलू सैलानियों की तादाद में 30 फीसद की वृद्धि करना है.' अधिकारी ने कहा कि पहले से ही तेलंगाना आने वाले विदेशी यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है और इस साल आने वाले घरेलू पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है.

पढ़ें:पार्टी में किसी से परेशान या नाराज नहीं हूं: कांग्रेस सासंद थरूर

मनोहर ने बताया कि 'कोविड के बाद राज्य के सभी पर्यटन स्थलों की ओर पर्यटकों का प्रवाह बढ़ा है. हमारे होटल, पानी के बेड़े और बसों में ठहरने से पर्यटकों की संख्या अधिक हो रही है. स्थानीय पर्यटकों के प्रवाह में भी जबरदस्त वृद्धि हुई है.' अधिकारी ने कहा कि पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए पर्यटक पैकेजों को तरजीह दे रहे हैं. पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों, अभियानों के आयोजन और भागीदारी से राज्य में और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.

(पीटाआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details