हैदराबाद :कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए तेलंगाना सरकार ने 50 हजार चिकित्सकों की अस्थाई भर्ती करने का फैसला लिया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को संबंधित प्राधिकार को 50,000 डॉक्टरों को अस्थाई आधार पर भर्ती करने के निर्देश दिए हैं.
सरकारी बयान के अनुसार, नर्स, लैब टेक्नीशियन और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की भी कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने में सहयोग के लिए भर्ती की जाएगी. जिन लोगों ने एमबीबीएस पूरा कर लिया है, उन्हें अस्थाई रूप से नियुक्त किया जाएगा.
सीएम राव ने कहा है कि ऐसे लोगों को अच्छा वेतन दिया जाएगा और राज्य के लिए अपनी मूल्यवान सेवाएं देने के लिए उपयुक्त मान्यता दी जाएगी.