हैदराबाद: हाल की सिलसिलेवार चोरियों पर पैनी नजर रख रही पुलिस ने एक शातिर चोर पकड़ा है. उस पर 100 से ज्यादा चोरी करने का आरोप है. ओयू एसीपी एस. सैदैया ने बुधवार को इसका खुलासा किया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम रतलावत शंकरनाइक (28) उर्फ राजेश रेड्डी उर्फ रंगा राव है. नागरकर्नूल के रहने वाले शंकरनाइक ने 2012 में बी फार्मेसी की. गडवाल पुलिस ने उसे हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहां उसकी मुलाकात एक ऐसे युवक से हुई जो चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था. जेल से छूटने के बाद वह गांजा और शराब जैसे नशीले पदार्थों का आदी हो गया. उसने अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए चोरी शुरू कर दी. कीमती सामान बेचने और गिरवी रखने से जो पैसे मिले उससे विलासितापूर्ण जीवन शुरू किया.
पुलिस के मुताबिक रतलावत शंकरनाइक एपी और तेलंगाना के कई पुलिस स्टेशनों में मोस्ट वांटेड चोर है. वह बड़े-बड़े लॉज और होटलों में रुकता है. उसे महंगे कपड़े और जूते पहनना पसंद है. जब उसे पुलिस ने पकड़ा तो उसने आधुनिक तरीके से 5 हजार रुपये के जूते और 11 हजार रुपये के कपड़े पहने हुए थे.
चोरी किए सामान का रखता था विवरण : रतलावत शंकरनाइक ने एक मकान में चोरी की थी. मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि 20 तोला सोना चोरी हुआ, जबकि उसने 10 तोला सोना ही चोरी किया था. इसके बाद से उसने चोरी का रिकॉर्ड रखना भी शुरू कर दिया. वह जहां भी चोरी करता था, वहां घर से चुराई गई नकदी और आभूषणों का विवरण एक नोट लिखकर रख देता था. यही विवरण वह अपनी डायरी में भी लिखता था. अगर वह पुलिस के हत्थे चढ़ जाता तो वह डायरी देखकर बताने की कोशिश करता कि कितना सामान चोरी किया है.