कोरुतला (तेलंगाना) :कोरुतला हत्याकांड में पुलिस ने एक अहम खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर दीप्ति हत्याकांड में दीप्ति की छोटी बहन चंदना और उसका बॉयफ्रेंड ही मुख्य आरोपी हैं. जगित्याला जिले के एसपी भास्कर ने एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में इस मामले का खुलासा किया. जांच के अनुसार कि आरोपी अरमोरू-बलकोंडा रोड पर एक कार में यात्रा कर रहे थे, कोरुटला सीआई 'प्रवीण' ने अपने पुलिस सहयोगियों की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस के मुताबिक इस मामले में उन्होंने एक आरोपी को शुक्रवार सुबह आर्मोर रोड से गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामले में चंदना, उमर शेख सुल्तान उसकी मां सैयद आलिया, शेख आसिया फातिमा और कार ड्राइवर हफीज को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि, दीप्ति की छोटी बहन बांका चंदना ने 2019 में हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बी.टेक में दाखिला लिया था. चंदना की मुलाकात उसी कॉलेज में पढ़ने वाले हैदराबाद के उमर शेख सुल्तान से हुई. उनकी मुलाकात परवान चढ़ी और उन्होंने शादी करने का प्लान किया. 19 अगस्त को उमर चंदना से शादी की बात करने के लिए कोरुतला आया. उमर ने चंदना से कहा कि वह अपनी जिंदगी में सेटल नहीं हैं उसे शादी करने के लिए पैसों की जरूरत है.