ड्यूटी के दौरान महिला सहकर्मी के यौन उत्पीड़न के आरोप में SI सस्पेंड - पुलिस सब-इंस्पेक्टर निलंबित
तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के मारीपेडा पुलिस स्टेशन में तैनात एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया. उस पर महिला साथी के यौन उत्पीड़न का आरोप है.
![ड्यूटी के दौरान महिला सहकर्मी के यौन उत्पीड़न के आरोप में SI सस्पेंड telangana, SI suspended](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12665431-thumbnail-3x2-new.jpg)
सब-इंस्पेक्टर निलंबित
हैदराबाद:महबूबाबाद जिले के मारीपेडा पुलिस स्टेशन में तैनात एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है. एसआई पर आरोप है कि उसने ड्यूटी पर तैनात एक महिला ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर का यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) किया. निलंबन की कार्रवाई के बाद आगे की जांच की जा रही है. पीड़िता की ओर से इस बारे में वारंगल के पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई है.