दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Telangana Davos Investments: तेलंगाना ने विश्व आर्थिक मंच की बैठक में 21,000 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया

तेलंगाना को विदेशी निवेश प्राप्त करने की दिशा में बड़ी कामयाबी मिली है. विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की सालाना बैठक में 21,000 करोड़ रुपये का निवेश जुटाने में सफलता मिली है.

Telangana secures Rs 21000 crore worth of investments during World Economic Forum in Davos (file photo)
Etv Bharatतेलंगाना ने विश्व आर्थिक मंच की बैठक में 21,000 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 22, 2023, 8:11 AM IST

हैदराबाद:तेलंगाना ने दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (WEF) की सालाना बैठक के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में करीब 21,000 करोड़ रुपये का निवेश जुटाने में सफलता हासिल की है. शनिवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. इसके मुताबिक, तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के टी रामाराव के नेतृत्व में दावोस गए एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में निवेश लाने में सफलता हासिल की है.

बयान में रामाराव के हवाले से बताया गया, 'डब्ल्यूईएफ की सभी बैठकें बेहद सफल रहीं और हम इस दौरान 21,000 करोड़ रुपये का निवेश जुटाने में सफल रहे.' दावोस सम्मेलन के दौरान रामाराव ने शीर्ष वैश्विक संगठनों के नेताओं के साथ बैठकों में भाग लिया और तेलंगाना में वृद्धि संभावनाओं के बारे में बताकर उन्हें निवेश के लिए प्रेरित किया.

चार दिवसीय यात्रा के दौरान रामाराव ने शीर्ष वैश्विक संगठनों के नेताओं के साथ बैठकों में भाग लिया. इस दौरान कई दौर की बात हुई. मंत्री ने तेलंगाना के विकास के बारे में विस्तृत विचार साझा किए. इसके अलावा, मंत्री ने ज्यूरिख में भारतीय प्रवासी के साथ भी बातचीत की और स्विट्जरलैंड में एनआरआई के बीच तेलंगाना की प्रगति पर प्रकाश डाला.

ये भी पढ़ें- Hyderabad Nizam : अजमत अली खान बने हैदराबाद के नौवें 'सांकेतिक' निजाम

जब वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी के कगार पर है, तेलंगाना कुछ बड़े निवेश हासिल करने में कामयाब रहा है. विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि तेलंगाना प्रतिनिधिमंडल राज्य को वैश्विक निवेश गंतव्य और भारत के प्रवेश द्वार के रूप में प्रदर्शित करने में सफल रहा. यात्रा के अपने अनुभव को साझा करते हुए, रामाराव ने कहा कि डब्ल्यूईएफ एक सही मंच है.

इसमें असाधारण औद्योगिक नीतियां और बुनियादी ढांचा है. तेलंगाना डब्ल्यूईएफ मंच पर कंपनियों के साथ अपने संबंधों को मजबूत कर रहा है. रामाराव ने कहा कि राज्य में भारी निवेश लाना और इस तरह रोजगार पैदा करना प्रेरक शक्ति है. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि सभी नए निवेश और संभावित निवेश के संबंध में बैठकें अनुकूल परिणाम देंगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details