हैदराबाद : तेलंगाना सरकार (Telangana govt) ने यदाद्री भुवनगरी जिले में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) द्वारा गोद लिए गांव में दलित कल्याण योजना 'दलित बंधु' (Dalit Bandhu) को लागू करने के लिए गुरुवार को आदेश जारी किए. इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी परिवार को 10 लाख रुपये मिलेंगे.
इसी के साथ टीआरएस सरकार की दलित कल्याण की प्रमुख योजना की शुरुआत हो गई. सरकार के आदेश के मुताबिक, तेलंगाना अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम (TSCCDC) के वीसी एवं प्रबंधक निदेशक को यदाद्री भुवनगरी जिला कलेक्टर को 7.60 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की इजाजत दे गई है ताकि वसलामारी ग्राम पंचायत के करीब 76 दलित परिवारों के लाभ के लिए 'दलित बंधु' को लागू किया जा सके.
पढ़ें- दलिताें पर मेहरबान तेलंगाना सरकार, हर परिवार को 10 लाख का ताेहफा