दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना ने CM के गोद लिए गांव से नई दलित कल्याण योजना शुरू की - दलित कल्याण योजना

तेलंगाना सरकार (Telangana govt) ने सीएम के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) के गोद लिए गांव में दलित कल्याण योजना 'दलित बंधु' (Dalit Bandhu) लागू करने आदेश जारी किया.

के चंद्रशेखर राव
के चंद्रशेखर राव

By

Published : Aug 5, 2021, 9:41 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना सरकार (Telangana govt) ने यदाद्री भुवनगरी जिले में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) द्वारा गोद लिए गांव में दलित कल्याण योजना 'दलित बंधु' (Dalit Bandhu) को लागू करने के लिए गुरुवार को आदेश जारी किए. इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी परिवार को 10 लाख रुपये मिलेंगे.

इसी के साथ टीआरएस सरकार की दलित कल्याण की प्रमुख योजना की शुरुआत हो गई. सरकार के आदेश के मुताबिक, तेलंगाना अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम (TSCCDC) के वीसी एवं प्रबंधक निदेशक को यदाद्री भुवनगरी जिला कलेक्टर को 7.60 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की इजाजत दे गई है ताकि वसलामारी ग्राम पंचायत के करीब 76 दलित परिवारों के लाभ के लिए 'दलित बंधु' को लागू किया जा सके.

पढ़ें- दलिताें पर मेहरबान तेलंगाना सरकार, हर परिवार को 10 लाख का ताेहफा

राव ने बुधवार को उनके द्वारा गोद लिए गए गांव वसलामारी की दौरे के दौरान 76 दलित परिवारों के लाभ के लिए 'दलित बंधु' के तहत कोष जारी करने का एलान किया था.

उन्होंने कहा कि तेलंगाना में करीब 15-16 लाख दलित परिवार हैं जिनमें से अधिकतर जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 'दलित बंधु' योजना का मकसद दलितों के बीच उद्यमशीलता और स्वरोजगार को बढ़ावा देना है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details