हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने रविवार को दावा कि 30 नवंबर को होने जा रहे तेलंगाना विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी के सभी नौ प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. एआईएमआईएम प्रमुख एवं हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी चंद्रायनगुट्टा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (BRS) एक बार फिर आगामी चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी.
राज्य की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और मतगणना तीन दिसंबर को होगी. चंद्रायनगुट्टा सीट का 1999 से प्रतिनिधित्व करने वाले अकबरुद्दीन ओवैसी लगातार छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने हाल ही में अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया है और मुझे विश्वास है कि लोग मेरा समर्थन करेंगे. हमें पूरी उम्मीद है कि एआईएमआईएम उन सभी (नौ) सीट पर जीत दर्ज करेगी, जिनपर हम चुनाव लड़ रहे हैं. हमें उम्मीद है कि लोग हम पर भरोसा करेंगे और हमें चुनेंगे.'