हैदराबाद :तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में रेव पार्टी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया, जहां पर उन्होंने चार लड़कियों और 29 युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस को खबर मिली थी कि पार्टी में गांजा भी शामिल किया गया है. पुलिस की एक टीम यहां के हयात नगर मंडल के पशुमुला में चल रहे रेव पार्टी पर रेड मारा. यहां एक युवक ने अपने जन्मदिन पर रेव पार्टी का आयोजन किया था.
तेलंगाना : हयातनगर में रेव पार्टी का भंडाफोड़, 4 लड़कियां और 29 लड़के हिरासत में - rave party busted
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में रेव पार्टी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया, जहां पर उन्होंने चार लड़कियों और 29 युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस ने छात्रों के माता-पिता को थाने बुलाया और उसके बाद ही उन्हें हिरासत से रिहा किया.
तेलंगाना
हिरासत में लिये गए सभी युवक-युवती सीबीआईटी और एमजीआईटी कॉलेजों के छात्र बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इनके पास से 11 कार, एक बाइक और 28 मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे की जांच की. पुलिस ने छात्रों के माता-पिता को थाने बुलाया और उसके बाद ही उन्हें हिरासत से रिहा किया.