कुशीनगर:विशुनपुरा थानाक्षेत्र के एक मंदबुद्धि युवक से हैदराबाद में उसके साथियों द्वारा बर्बरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मामले में परिजनों ने विशुनपुरा पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी. दरअसल, पीड़ित युवक हैदराबाद में एक कंक्रीट प्लांट में मजदूरी करने 3 महीने पहले गया था. जहां उसके साथियों ने उसके गुप्तांग में पटाखा लगाकर घायल कर दिया. तहरीर मिलने के बाद विशुनपुरा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तेलंगाना पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद तेलंगाना पुलिस ने युवक को पुलिस कस्टडी में लिया.
हैदराबाद में कुशीनगर जिले के युवक के साथ हुई बर्बरता के मामले में थानाध्यक्ष विशुनपुरा की सक्रियता से पीड़ित तक तेलंगाना की पुलिस पहुंच गई. दरअसल, पीड़ित के परिजनों ने कुशीनगर में विसुनपुरा थानाध्यक्ष को तहरीर देकर पीड़ित को न्याय और सुरक्षा दिलाने की मांग की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए कुशीनगर पुलिस ने तेलंगाना पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद हैदराबाद जिले के बसुरागड़ी गांव स्थित JSW RMC PLANT(Gandimasisamma, Basuragadi Village) में तेलंगाना पुलिस के दारोगा रघुराम पहुंचकर पीड़ित युवक से मुलाकात की.