जामताड़ा : झारखंड में साइबर अपराध का बीज बोने वाला कुख्यात साइबर अपराधी सीताराम मंडल (Sitaram Mandal) तेलंगाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. तेलंगाना पुलिस ने जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस के सहयोग से अपराधी को पकड़ने में कामयाब रही. इसके अलावा पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रिंगोचिगो गांव से एक अन्य साइबर अपराधी को भी गिरफ्तार किया है.
तेलंगाना पुलिस के हत्थे चढ़े दो कुख्यात साइबर अपराधी तेलंगाना पुलिस की टीम की सूची में सीताराम मंडल वांटेड था, जिसे पकड़ने के लिए तलाश करते हुए तेलंगाना की पुलिस की टीम जामताड़ा पहुंची. 2012-14 में जामताड़ा में पकड़ा गया साइबर अपराधी सीताराम मंडल काफी सक्रिय था. जामताड़ा में साइबर अपराध को बढ़ावा देने में सीताराम मंडल का काफी अहम रोल रहा है. इसने इलाके में साइबर अपराध को फैलाने में काफी अहम भूमिका निभाई.
जामताड़ा समेत देश के कई राज्यों में साइबर अपराध को दिया अंजाम
पकड़ा गया कुख्यात साइबर अपराधी सीताराम मंडल जामताड़ा समेत देश के कई राज्यों में लोगों से ठगी कर चुका है. इससे अटूट संपत्ति अर्जित भी की गई है. सीताराम मंडल के खिलाफ कुल 15 मामले दर्ज हैं. इनमें तेलंगाना के साइबर थाने में कुल 7 मामले दर्ज हैं. जिसमें सीताराम मंडल वांटेड था. जामताड़ा थाने में भी कई मामले दर्ज हैं जिसमें कई बार जेल जा चुका है. बताया जाता है कि 2020 में जमानत पर छूट गया था.
इसे भी पढ़ें-जामताड़ा में 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 9 मोबाइल और 19 सिम किया जब्त
जामताड़ा जिला के पुलिस कप्तान दीपक कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराध का गढ़ माने जाने वाले जामताड़ा में साइबर अपराध को हवा देने का काम सीताराम मंडल ने किया है. उन्होंने बताया कि तेलंगाना पुलिस साइबर अपराधी को पकड़ने को लेकर जामताड़ा पहुंची, जिसकी सूची में सीताराम मंडल वांटेड था और वो पकड़ा गया. पकड़े गए कुख्यात साइबर अपराधी सीताराम मंडल ने कई वीआईपी और बॉलीवुड के कई अभिनेताओं से साइबर ठगी को अंजाम दिया है.