हैदराबाद : दस दिन के बच्चे की नाक का एक हिस्सा अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा सर्जरी करके हटा दिए जाने के मामले में उचित जवाब नहीं दिए जाने पर बच्चे के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. नारायणगुडा पुलिस में दर्ज शिकायत में पीड़ित माता-पिता ने कहा कि उन्हें बताया गया कि उनके लड़के की नाक में संक्रमण है इस वजह से नाक का हिस्सा निकालना होगा. पुलिस के मुताबिक पुराने शहर के कालापट्टर के इमरान खान और हर्षनुसा खान के यहा 13 साल के इंतजार के बाद बच्चे का जन्म हुआ था.
बताया जाता है कि बच्चे का जन्म 8 जून को हैदरगुडा के एक अस्पताल में हुआ था. लड़के का नाम फतेह खान है. डॉक्टरों ने बच्चे को उसी दिन एनआईसीयू (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) में भर्ती कर दिया था क्योंकि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. वहीं दस दिन के बाद, माता-पिता को पता चला कि बच्चे की नाक काली हो गई है. पुलिस ने कहा कि जब उन्होंने इसके बारे में डॉक्टरों से पूछा तो उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्रक्रिया के दौरान संक्रमण हो गया था और उन्होंने 18,000 रुपये का मरहम लिख दिया था. हाल ही में जब माता-पिता ने बच्चे को दोबारा देखा तो काला हिस्सा हटा हुआ था लेकिन इस बारे में पूछे जाने पर डॉक्टरों ने गैर जिम्मेदाराना जवाब दिया. इस पर बच्चे के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस के मुताबिक, अस्पताल ने बच्चे के इलाज के लिए प्रतिदिन 35 हजार रुपये वसूल किए. वहीं माता-पिता ने कहा कि वे बच्चे के इलाज के लिए अब तक काफी उधार ले चुके हैं और 5 लाख रुपये का बिल चुका चुके हैं.