दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : NSUI के अध्यक्ष पर 'गधा चोरी' का आरोप, गिरफ्तारी पर बिफरी कांग्रेस - Congress leader Rahul Gandhi

तेलंगाना NSUI अध्यक्ष वेंकट बालमूर (Telangana NSUI President Venkata Balamoor) को गधा चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मसले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने ट्वीट किया और कहा कि आधी रात को छात्र नेता को गिरफ्तार करना गलत है.

arrested
गिरफ्तार

By

Published : Feb 18, 2022, 9:25 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 9:43 PM IST

हैदराबाद :तेलंगाना एनएसयूआई अध्यक्ष वेंकट बालमूर (Telangana NSUI President Venkata Balamoor) को गधा चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह गुरुवार रात की घटना है. इस मामले पर तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा कि आधी रात को छात्र नेता को गिरफ्तार करना गलत है. रेड्डी ने इस घटना को बेरोजगारी से भी जोड़ा और कहा कि छात्र नेताओं को रोजगार के खिलाफ विरोध करने का संवैधानिक अधिकार है.

वेंकट बालमूर को करीमनगर जिले के जम्मीकुंटा थाने में गधा चोरी के आरोप में IPC की धारा 143, 153,504,379 r/w, 149 IPC, धारा 67 IT अधिनियम, PCAA-1960 की धारा 11 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, इसके बाद गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, तेलंगाना कांग्रेस ने सीएम केसीआर के जन्मदिन पर इस अवसर पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष वेंकट ने 17 फरवरी को गधे के साथ जन्मदिन मनाया. ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें करीमनगर जिले के जम्मीकुंटा से टीआरएस नेता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है. जिसमें उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक गधा चुराया गया और जश्न मनाया गया. वेंकट को हिरासत में लेकर जम्मीकुंटा थाने भेजा गया है.

एफआईआर की कॉपी

हाल ही में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) पर विवादित बयान देने को लेकर बेंगलुरू में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के दौरान नाराज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक गधा को भी लाया था. और उस पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया था. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरमा का मुखौटा भी उस आदमी को पहना दिया था, जो प्रदर्शन के दौरान गधा पर बैठा था.

यह भी पढ़ें- लश्कर-ए-तैयबा को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में IPS गिरफ्तार

वहीं रेवंत रेड्डी (Telangana Congress President Revanth Reddy) ने कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ हाल ही में जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

Last Updated : Feb 18, 2022, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details