दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Telangana News: युवक ने जिलाधिकारी से की शिकायत, 'मेरे कस्बे में इस ब्रांड की बियर नहीं बिक रही' - तेलंगाना की न्यूज

तेलंगाना के जगित्याला जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक समाहरणालय में शिकायत प्रकोष्ठ में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके इलाके में किंगफिशर ब्रांड की बियर नहीं बेची जा रही है.

beer sales
बियर की बिक्री

By

Published : Feb 28, 2023, 6:16 PM IST

जगित्याला: तेलंगाना के जगित्याला समाहरणालय में आयोजित शिकायत प्रकोष्ठ 'प्रजा वाणी' में एक व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत इस दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. प्रजावाणी का अर्थ है जो कोई भी सार्वजनिक मुद्दों के बारे में शिकायत करता है. लेकिन एक व्यक्ति ने प्रजा वाणी पर शिकायत दर्ज कराई है कि स्थानीय कस्बे की शराब की दुकानों में किंगफिशर बियर नहीं बिक रही है. घटना सामने आने के बाद यह शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. भारत के दक्षिण राज्यों में शराब और बियर की खरीदारी भारी मात्रा में की जाती है.

खासकर युवाओं की बात करें तो वह ठंडी बियर को ज्यादा पसंद करते हैं. इसके अलावा गर्मियों के मौसम में बियर की काफी ज्यादा बिक्री होती है. हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि इस व्यक्ति ने ऐसा ही सोचा था या किसी अन्य वजह को ध्यान में रखते हुए यह शिकायत की थी. लेकिन, जगित्याला जिला समाहरणालय में एक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तो चलिए आपको बताते हैं कि उस व्यक्ति ने इस शिकायत में क्या कहा है.

समाहरणालय में प्रत्येक सोमवार को होने वाले प्रजावाणी कार्यक्रम में देखा जाता है कि कोई भी व्यक्ति कलेक्टर से जनता की समस्या या व्यक्तिगत पारिवारिक समस्या के बारे शिकायत कर सकता है. लेकिन इस सोमवार जगित्याला जिला समाहरणालय में आयोजित प्रजावाणी कार्यक्रम में एक अजीबोगरीब शिकायत मिली. समस्याओं के अलावा जगित्याला के बीरम राजेश नाम के एक युवक ने अतिरिक्त जिलाधिकारी बीएस लता से शिकायत की कि उसे अपनी पसंद की किंगफिशर बीयर उसके इलाके में नहीं मिल रही है.

अपर कलेक्टर के सामने युवकों ने जमकर हंगामा किया कि स्थानीय शराब कारोबारी बहुराष्ट्रीय कंपनी किंगफिशर की बियर को मिलीभगत के चलते नहीं बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस ब्रांड की बियर पड़ोसी जिले कोरूतला और धर्मपुरी में बेची जा रही है, तो यह जगित्याला में उपलब्ध क्यों नहीं है. युवक ने शिकायत में कहा कि गांवों में अवैध बेल्ट की दुकानों में इन बियर को ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है. शिकायत में युवक ने जगित्याला जिले में किंगफिशर ब्रांड की बियर उपलब्ध कराने की अपील की है.

पढ़ें:Asaduddin Owaisi's Relative's Suicide Case: डॉक्टर मजार के अपनी बीवी से नहीं थे अच्छे रिश्ते, काफी समय से थे तनाव में

हालांकि यहां पर मजेदार बात यह है कि युवक ने अपर कलेक्टर को दी अपनी शिकायत में यह भी कहा कि रोजाना शराब पीने वालों को यूरिक एसिड की समस्या हो जाती है, इसलिए इस समस्या का भी समाधान किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details