महबुबनगर: आज के आधुनिक युग में तकनीक का अधिक से अधिक दुरुपयोग हो रहा है. कम समय में अधिक धन कमाने के लिए जालसाज मासूम लोगों को धोखेधड़ी का शिकार बना रहे हैं. हाल ही में तेलंगाना के महबूबनगर जिले में न्यूड फोटो को लेकर एक मामला सामने आया, जिसमें पुलिस ने चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्हें चौंकाने वाली जानकारी मिली है.
महबूबनगर जिले में चर्चा का विषय बने महिलाओं के न्यूड फोटो के मामले में पुलिस ने जांच शुरू की थी. एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. चारों आरोपियों से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाली बातें सामने आई. पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद और भी बातें सामने आएंगी.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह महिलाओं को कहते थे कि अगर आप पूजा के लिए चुने जाते हैं तो आप करोड़ों कमा सकते हैं. लेकिन उस पूजा के लिए चुने जाने के लिए आपको बॉडी शेप दिखाने वाली न्यूड फोटोज देने होंगे. इस तरह के झूठ बोलकर आरोपियों ने करीब 20 से 25 मासूम महिलाओं की आपत्तिजनक फोटोज इकट्ठी कर ली. इसी माह की 18 तारीख को डायल-100 के पास फोन आया कि जडछरला कस्बे के पुराना बाजार में मारपीट हुई.