दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Telangana News: कुएं में कूदे पत्नी को बचाने गए पति और दोस्त की मौत - तेलंगाना न्यूज

तेलंगाना में एक ऐसी घटना सामने आई, जिसमें एक युवक अपनी पत्नी की जान बचाने के लिए कुएं में कूदा और युवक को बचाने के लिए उसका दोस्त भी कुएं में कूद पड़ा. इसमें दोनों युवकों की मौत हो गई है. वहीं, स्थानीय लोगों ने जब पत्नी की तलाश की तो वह खेतों में रोती हुई पायी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 24, 2023, 7:36 PM IST

खम्मम : तेलंगाना में एक चौकाने वाली घटना घटी, जिसमें पत्नी को बचाने के लिए कुएं में कुदे पति और उसके दोस्त की जान चली गई. यह घटना खम्मम जिले के नेलकोंडापल्ली मंडल की है. रविवार रात को पति और पत्नी के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा होने के बाद गुस्साई पत्नी कुएं में कूदने की धमकी देकर घर से चली गई. यह देख पति उसे बचाने के लिए गांव के कुएं में कूद पड़ा और उसे कूएं से निकालने के लिए पति का दोस्त भी उसमें कूद गया. इस घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई, जबकि पत्नी बच गई.

जानकारी के मुताबिक, अप्पलनरासिम्हापुरम गांव में रहने वाले करलापुडी नागराजू और रमना के बीच रविवार रात को एक सामान्य बात को लेकर लड़ाई हो गयी. इससे पत्नी रमना को आया गुस्सा और 'मैं कुएं में कूदकर मर जाऊंगी' कहते हुए घर से चली गई. नागराजू ने उसका पीछा किया लेकिन कुछ देर बाद वह उसे नहीं मिली. तब उसने सोचा कि वह कुएं में कूद गई होगी. नागराजू को तैरना नहीं आता था, इसके बावजूद वह कुएं में कूद गया.

पढ़ें :Telangana News: सनतनगर में बच्चे की बेरहमी से हत्या, शव पॉलीथीन में डालकर नाले में फेंका

नागराजू के दोस्त यंद्राती जोजी को पता था कि उसे तैरना नहीं आता और इसलिए अब नागराजू को बचाने के लिए वह भी कुएं में कूद पड़ा. इस चक्कर में दोनों दोस्तों की कुएं में कूदने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने उनके शव कुएं से निकाला. वहीं, उनके शव बरामद करने के बाद स्थानीय लोगों ने लापता रमना की तलाश की. काफी देर बाद वह खेतों में बैठकर रोते हुए पायी गई. तब उन्होंने उसे उसके पति की मृत्यु के बारे में बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details