साइबराबाद: तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने निजी डाटा चोरी कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि देश भर के करोड़ों लोगों की निजी जानकारियां जुटाई गई हैं. पुलिस की जांच में सामने आया कि यह गिरोह जमा किए गए डाटा को बेच रहा था. उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी सिम कार्ड, बैंक और नाम से संदेश भेज रहे हैं. यूजर्स जब मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं तो उनकी निजी जानकारी चोरी हो जाती थी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अब तक 16.8 करोड़ लोगों का डेटा चुराया है.
पुलिस ने बताया कि हैदराबाद में तीन कमिश्नर के अधिकार क्षेत्र में सैकड़ों मामले दर्ज किए गए हैं. कहा जाता है कि साइबर अपराधी लोगों को अवांछित संदेश भेज रहे थे, भले ही उनका उनसे कोई लेना-देना न हो. हाल ही में, यह स्पष्ट किया गया था कि बड़ी संख्या में मैसेज एचडीएफसी और एसबीआई बैंक के नाम से केवाईसी अपडेट और क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी के लिए भेजे गए थे. इन ठगी के शिकार लोगों की ओर से तीन आयुक्तों को बड़ी संख्या में शिकायतें मिली हैं.
इसके साथ ही पुलिस ने जांच शुरू की और साइबर अपराधियों के एक गिरोह को पकड़ा. स्टीफन रवींद्र, साइबराबाद सीपी ने बताया कि देशभर में अब तक 16.8 करोड़ लोगों का डेटा चोरी हो चुका है. बीमा और कर्ज के लिए आवेदन करने वालों का डेटा भी चोरी हो गया. पुलिस ने बताया कि आईटी, रक्षा और सेना के कर्मचारियों के महत्वपूर्ण डेटा को बिक्री के लिए रखा गया था.
युवती को निजी तस्वीरों के बदले किया ब्लैकमेल
वहीं एक अन्य केस में साइबर अपराधियों ने इनाम के नाम पर एक युवती के लिए जाल बिछाया है. इसके बाद उन्होंने उसके फोन से उसकी निजी तस्वीरें लेकर युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने बताया कि यह घटना जुबली हिल्स थाने की है. पुलिस के मुताबिक जुबली हिल्स में रहने वाली एक युवती इसी महीने की 15 तारीख को यूट्यूब पर वीडियो देख रही थी. उसे एक नोटिफिकेशन आया कि अगर वह वीडियो में शारा ग्रेस नाम की महिला के सवालों का जवाब देंगी तो उन्हें तोहफे दिए जाएंगे.
युवती ने वीडियो के नीचे संदेश डाला तो शारा ग्रेस ने उसे टेलीग्राम चैट पर आने का सुझाव दिया. जब युवती ने टेलीग्राम में उससे पूछे गए नंबर गेम के सवाल का जवाब दिया, तो उसे लगा कि उसने आईफोन 13 प्रो के साथ-साथ मैक बुक प्रो भी जीत लिया है. उसने एक युवक का परिचय कराया, जो युवती को वह उपहार देने वाला था. इसके बाद उसने कहा कि अगर उसे गिफ्ट चाहिए तो उसे 2,000 रुपये देने होंगे. युवती ने कहा कि उसके पास पास सिर्फ 1,400 रुपये ही हैं.
पढ़ें:बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद होने पर किसान ने की खुदकुशी, बैंक कर्ज और बेटी की शादी की थी चिंता
युवक ने कहा कि अगर उसके पास पैसे नहीं है, तो वह उसे अपनी निजी तस्वीर भेज सकती है, जिसके बाद उसे गिफ्ट दे दिए जाएंगे. युवती ने उसकी बातों का विश्वास किया और उसे अपनी निजी तस्वीर भेज दी. इसे कुछ समय बाद युवक ने उससे 5,500 रुपये भेजने की मांग की. युवक ने उससे कहा कि अगर वह रुपये नहीं देगी तो वह उसकी तस्वीर सार्वजनिक कर देगा. पीड़ित युवती ने इसके बाद ही जुबली हिल्स थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.