वारंगल: वारंगल एमजीएम अस्पताल में आत्महत्या करने की कोशिश करने वाली केएमसी पीजी मेडिकल छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. अब इस मामले में ताजा जानकारी सामने यह आई है कि आत्महत्या का प्रयास करने से पहले उसने अपनी मां को फोन किया था. उसने अपनी मां को फोन कर अपने साथ हो रहे उत्पीड़न का दर्द साझा किया था. अब इस फोन कॉल का एक ऑडियो क्लिप सामने आया है.
पीड़िता ने अपनी मां को फोन कर कहा कि सैफ नाम का एक सीनियर छात्र मेरे साथ-साथ कई जूनियर्स को परेशान कर रहा है. मेरे पिता ने पुलिस को फोन किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सैफ की प्रताड़ना दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है. अगर मैं उसके खिलाफ शिकायत करूंगी तो सारे सीनियर्स मुझसे किनारा कर लेंगे. एचवीडी नागार्जुन रेड्डी ने प्रिंसिपल के पास जाने के बजाय उनसे शिकायत करने के लिए मुझे डांटा.
इसके जवाब में उसकी मां ने उसे समझाते हुए कहा कि वह सैफ से.. बिना किसी परेशानी के बात करेंगी. लेकिन माना जा रहा है कि जब सैफ ने उसे परेशान करना नहीं छोड़ा और उसे ऐसा लगा कि कुछ भी ठीक नहीं होगा, तो पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की. गौरतलब है कि तेलंगाना के वारंगल एमजीएम अस्पताल में आत्महत्या का प्रयास करने वाले पीजी मेडिकल की छात्रा को भर्ती कराया गया है.
पढ़ें:Friend's Brutally murder in Hyderabad: हैदराबाद में प्रेमिका को मैसेज और फोन करने पर दोस्त की बेरहमी से हत्या
डॉक्टरों ने उसकी हालत के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि एकमो के साथ वेंटिलेटर की मदद से उसका इलाज किया जा रहा है. बता दें कि राज्यपाल तमिलिसाई गुरुवार को छात्रा की हालत जानने अस्पताल पहुंची थीं और उसके बारे में डॉक्टरों से भी बात की थी. उन्होंने छात्रा के माता-पिता को सांत्वना दी. राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि छात्रा की हालत जल्द से जल्द ठीक हो जाए. साथ ही उन्होंने मामले की गहन जांच कराने का भी आश्वासन दिया है.