भद्राद्री कोठागुडेम: एक दूल्हा और उसकी दो दुल्हनें. आपको यह सुनने में काफी हैरानी होगी और आप सोचेंगे कि क्या यह सच है. तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में एक युवक दो लड़कियों के साथ एक ही मंच पर शादी करने जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने सभी को शादी के कार्ड भी बांटे. इसी के साथ सोशल मीडिया पर शादी का कार्ड भी वायरल हो रहा है. उनकी आदिवासी परंपराएं दूसरों की तुलना में थोड़ी अलग हैं.
यहां पर आदिवासी जातियों के युवक-युवतियां अगर एक-दूसरे को पसंद करते हैं तो डेटिंग पर जाते हैं. इसके बाद बड़ों को समझाकर शादी कर लेते हैं. इस दौरान वे कभी-कभी शारीरिक संबंध भी बना लेते हैं और खुद माता-पिता बन जाते हैं. वे बच्चे के जन्म देने के बाद भी अपने माता-पिता और ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी कर लेते हैं. लेकिन इसके लिए जाति के बुजुर्गों और ग्रामीणों को कुछ नगद देना पड़ता है.
जिले में रहने वाले सत्तीबाबू ने डिग्री तक पढ़ाई की और बीच में ही रुक गया. उसे अगले गांव से इंटर की पढ़ाई कर रही स्वप्ना कुमारी से प्यार हो गया. इसी दौरान उसे एक अन्य लड़की सुनीता भी पसंद आ गई, जो उसकी रिश्तेदार थी. वह पिछले तीन साल से दोनों के साथ रह रहा है. इस दौरान स्वप्ना कुमारी ने एक बच्चे को जन्म दिया और साथ ही सुनीता ने भी एक बच्चे को जन्म दिया है. अब यह दोनों दोबारा गर्भवती हैं.