नगरकुरनूल: तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले से एक ऐसी खबर सामने आई जिसे सुनकर सभी हैरान है. दरअसल, डिस्ट्रिक्ट सेंटर में तांत्रिक पूजा के नाम पर एक शख्स ने दस से ज्यादा मासूम लोगों की हत्या कर दी है. जिसके बाद से पुलिस की टीम अलर्ट मोड पर है. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक समेत शहर के कुछ अन्य तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शहर की पुलिस उन सभी से सख्ती से पूछताछ कर रही है. हालांकि, पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.
बता दें, जिले में तांत्रिक पूजा के नाम पर एक व्यक्ति लोगों को चूना लगाता था. लोगों से पैसे, गहने और जमीन तक की ठगी करता था. आरोपी शहर से थोड़ी ही दूर पर एक गांव में अपने परिवार के साथ रहकर इस घटना को अंजाम देता था. आरोपी तांत्रिक पूजा के नाम पर भोले-भाले लोगों को पहले अंधविश्वास के अंधेरे में धकेलता था, फिर वह उनके घरों और खेतों में छिपे खजाने को खोजने का दावा करके उनसे बड़ी रकम इकट्ठा करता था.
पैसे नहीं होने पर आरोपी तांत्रिक उनकी अचल संपत्ति अपने नाम लिखवा लेता था. आरोपी लोगों से कहता था कि खजाना ढ़ूढ़ने के बाद अगर वह उसे पैसे देंगे तभी वह इसे दोबारा उनके नाम पर दर्ज करेगा. हालांकि बाद में झूठ बोलकर बच जाता था. आरोपी पर यह भी आरोप है कि जिन लोगों ने उस पर पैसे लौटाने और संपत्ति की रजिस्ट्री वापस करने का दबाव डाला. उन सभी को आरोपी के द्वारा दूर-दराज के स्थानों ले जाकर तंत्र-मंत्र के नाम पर उनकी हत्या कर दी गई. बता दें, आरोपी पहले रियल एस्टेट का कारोबार करता था. उसने 2018 में वार्ड पार्षद के रूप में चुनाव लड़ा था लेकिन हार गया, जिसके बाद उसने तांत्रिक बन लोगों को ठगने का धंधा शुरू किया .