दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तांत्रिक पूजा के नाम पर 10 से ज्यादा हत्याएं, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - डिस्ट्रिक्ट सेंटर

तांत्रिक पूजा के नाम पर एक व्यक्ति भोले-भाले लोगों को चूना लगाता था. उनसे से पैसे, गहने और जमीन तक की ठगी करता था. आरोपी शहर से थोड़ी ही दूर पर एक गांव में अपने परिवार के साथ रहकर इस घटना को अंजाम देता था. आरोपी पर 10 से ज्यादा लोगों की हत्या का आरोप भी है. पढ़ें पूरी खबर...( 10 murders in the name of Tantric worship, Nagarkurnool district, Nagarkurnool district police)

Nagarkurnool district police
तेलंगाना नगरकुरनूल जिला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 1:58 PM IST

नगरकुरनूल: तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले से एक ऐसी खबर सामने आई जिसे सुनकर सभी हैरान है. दरअसल, डिस्ट्रिक्ट सेंटर में तांत्रिक पूजा के नाम पर एक शख्स ने दस से ज्यादा मासूम लोगों की हत्या कर दी है. जिसके बाद से पुलिस की टीम अलर्ट मोड पर है. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक समेत शहर के कुछ अन्य तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शहर की पुलिस उन सभी से सख्ती से पूछताछ कर रही है. हालांकि, पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.

बता दें, जिले में तांत्रिक पूजा के नाम पर एक व्यक्ति लोगों को चूना लगाता था. लोगों से पैसे, गहने और जमीन तक की ठगी करता था. आरोपी शहर से थोड़ी ही दूर पर एक गांव में अपने परिवार के साथ रहकर इस घटना को अंजाम देता था. आरोपी तांत्रिक पूजा के नाम पर भोले-भाले लोगों को पहले अंधविश्वास के अंधेरे में धकेलता था, फिर वह उनके घरों और खेतों में छिपे खजाने को खोजने का दावा करके उनसे बड़ी रकम इकट्ठा करता था.

पैसे नहीं होने पर आरोपी तांत्रिक उनकी अचल संपत्ति अपने नाम लिखवा लेता था. आरोपी लोगों से कहता था कि खजाना ढ़ूढ़ने के बाद अगर वह उसे पैसे देंगे तभी वह इसे दोबारा उनके नाम पर दर्ज करेगा. हालांकि बाद में झूठ बोलकर बच जाता था. आरोपी पर यह भी आरोप है कि जिन लोगों ने उस पर पैसे लौटाने और संपत्ति की रजिस्ट्री वापस करने का दबाव डाला. उन सभी को आरोपी के द्वारा दूर-दराज के स्थानों ले जाकर तंत्र-मंत्र के नाम पर उनकी हत्या कर दी गई. बता दें, आरोपी पहले रियल एस्टेट का कारोबार करता था. उसने 2018 में वार्ड पार्षद के रूप में चुनाव लड़ा था लेकिन हार गया, जिसके बाद उसने तांत्रिक बन लोगों को ठगने का धंधा शुरू किया .

दरअसल, वानापर्थी जिले के विपनगंडला मंडल के एक रियल एस्टेट व्यापारी वेंकटेश की हत्या के बाद आरोपी तांत्रिक के कुर्मों का खुलासा हुआ है. बता दें, रियल एस्टेट व्यापारी वेंकटेश हैदराबाद के बोल्लाराम में रहते थे. नवंबर महीने में शहर के बाहरी इलाके में उनकी हत्या कर दी गई थी. चूंकि आरोपी तांत्रिक कुछ समय से वेंकटेश के परिवार के संपर्क में था, इसलिए उनके परिवार के लोगों ने संदेह के आधार पर आरोपी तांत्रिक के खिलाफ 26 नवंबर को नगरकुर्नूल शहर पुलिस में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस की जांच के में आरोपी तांत्रिक के खिलाफ बड़ा खुलासा हुआ. पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी तांत्रिक ने ही पैसे के लेन-देन को लेकर व्यापारी वेंकटेश की हत्या की है. आरोपी तांत्रिक इससे पहले भी कई हत्याएं कर चुका है.

पुलिस ने ये भी कहा कि आरोपी तांत्रिक के द्वारा अलग-अलग इलाकों में 10 से ज्यादा हत्याएं की गई हैं. आसपास के कई पुलिस स्टेशनों में संदिग्ध मौत के मामले दर्ज किए गए हैं. इन सभी मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

ये भी पढें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details