दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : नागार्जुन सागर उपचुनाव टीआरएस, भाजपा व कांग्रेस के लिए 'अग्नि परीक्षा' - टीआरएस के मौजूदा विधायक नोमुला नरसिम्हैया

तेलंगाना की नागार्जुन सागर विधानसभा सीट पर उपचुनाव सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), भाजपा और कांग्रेस के लिए एक अग्नि परीक्षा की तरह होगा.

Telangana
Telangana

By

Published : Apr 3, 2021, 8:59 PM IST

हैदराबाद :तेलंगाना की नागार्जुन सागर विधानसभा सीट पर उपचुनाव सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), भाजपा और कांग्रेस के लिए एक अग्नि परीक्षा की तरह होगा. ये तीनों दल इस उपचुनाव में जीत दर्ज करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं ताकि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी इस सीट पर बढ़त हासिल की जा सके.

इस विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होगा. कई अन्य दलों के उम्मीदवार और निर्दलीय भी चुनाव मैदान में है लेकिन मुख्य मुकाबला इन तीन दलों के बीच है. इस सीट पर उपचुनाव इसलिए कराया जा रहा है क्योंकि टीआरएस के मौजूदा विधायक नोमुला नरसिम्हैया का पिछले दिसम्बर में निधन हो गया था.

भाजपा ने इस सीट के उपचुनाव के लिए पी रवि कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि कांग्रेस ने के जन रेड्डी को चुनाव मैदान में उतारा है. रेड्डी 2018 के विधानसभा चुनाव में इसी निर्वाचन क्षेत्र से हार गए थे. रेड्डी इस सीट से सात बार विधायक रहे हैं.

वर्ष 2018 का विधानसभा चुनाव, दुब्बाक विधानसभा सीट के उपचुनाव और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (जीएचएमसी) चुनावों में लगातार हार के बाद नागार्जुन सागर विधानसभा सीट के उपचुनाव में जीत दर्ज करना कांग्रेस के कायाकल्प के वास्ते एक रामबाण साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें-ममता का नंदीग्राम से चुनाव लड़ना बड़ी गलती साबित हुई : प्रधानमंत्री

टीआरएस ने इस सीट पर नोमुला भगत कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने इस निर्वाचन क्षेत्र में 10 फरवरी को एक जनसभा को संबोधित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details