हैदराबाद :तेलंगाना की नागार्जुन सागर विधानसभा सीट पर उपचुनाव सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), भाजपा और कांग्रेस के लिए एक अग्नि परीक्षा की तरह होगा. ये तीनों दल इस उपचुनाव में जीत दर्ज करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं ताकि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी इस सीट पर बढ़त हासिल की जा सके.
इस विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होगा. कई अन्य दलों के उम्मीदवार और निर्दलीय भी चुनाव मैदान में है लेकिन मुख्य मुकाबला इन तीन दलों के बीच है. इस सीट पर उपचुनाव इसलिए कराया जा रहा है क्योंकि टीआरएस के मौजूदा विधायक नोमुला नरसिम्हैया का पिछले दिसम्बर में निधन हो गया था.
भाजपा ने इस सीट के उपचुनाव के लिए पी रवि कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि कांग्रेस ने के जन रेड्डी को चुनाव मैदान में उतारा है. रेड्डी 2018 के विधानसभा चुनाव में इसी निर्वाचन क्षेत्र से हार गए थे. रेड्डी इस सीट से सात बार विधायक रहे हैं.