दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: 100 से ज्यादा युवकों ने मिलकर किया युवती का अपहरण, मामला दर्ज - 100 से ज्यादा युवकों ने मिलकर किया युवती का अपहरण

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने करीब 100 युवाओं के साथ मिलकर एक युवती का अपहरण किया है. परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

kidnapping of girl
युवती का अपहरण

By

Published : Dec 9, 2022, 9:19 PM IST

हैदराबाद: रंगारेड्डी जिले के आदिभटला थाने के मन्नेगुड़ा में परिवार के लोगों पर हमला कर एक युवती के अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया है. गांव के दंपति दामोदर रेड्डी और निर्मला का आरोप है कि नवीन रेड्डी और करीब 100 से ज्यादा युवक कार और डीसीएम में आए और उनकी बेटी को ले गए. उन्होंने कहा कि घर के उपकरण, सीसीटीवी कैमरे और कारें नष्ट हो गईं.

लड़की के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने नवीन रेड्डी के खिलाफ पहले आदिभतला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि युवतियों को प्रताड़ित करने वाले नवीन रेड्डी पर पुलिस के सहयोग से अपहरण का आरोप लगाया गया था. उन्होंने कहा कि घर पर हमले के दौरान 100 नंबर पर कॉल करने के बाद भी पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया.

पढ़ें:गुरुग्राम: सोसायटी में महिला ने की महिला सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई, देखें वीडियो

पीड़ितों ने पुलिस के रवैये के विरोध में सड़क पर धरना दिया. इस घटना से मन्नेगुड़ा में तनाव व्याप्त हो गया. माना जा रहा है कि नवीन रेड्डी और युवती पहले से ही परिचित थे. मौके पर पहुंचे इब्राहिमपटनम एसीपी उमामहेश्वर राव ने पीड़ितों की शिकायत के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details