हैदराबाद : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक पायलट रोहित रेड्डी को नोटिस भेजकर 19 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है. विधायक के करीबी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. रेड्डी पार्टी के विधायकों की भाजपा द्वारा खरीद-फरोख्त की कथित कोशिश के मामले में शिकायतकर्ता हैं.
इसे भाजपा की करतूत करार देते हुए रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि जांच एजेंसी ने नोटिस क्यों दिया है. रेड्डी ने कहा, 'जब धन शोधन होता, कोई वित्तीय लेन-देन होता या जब कोई अपराध होता, जिसमें मेरा नाम भी शामिल हो, केवल तब ईडी की भूमिका होती है. इस नोटिस में, मैं नहीं जानता कि ईडी सामने क्यों आई. उन्होंने नोटिस में सिर्फ मेरा बायोडाटा मांगा है.'