दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एग्जिट पोल को लेकर तेलंगाना के मंत्री केटीआर बोले- '70 सीटें हासिल कर हैट्रिक लगाएंगे' - सत्ता में आने की 100 प्रतिशत उम्मीद

पांच राज्यों में चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. कई सर्वे में तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान जताया गया है. इस पर बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर का कहना है कि 2018 में भी सर्वे में ऐसे ही अनुमान थे, लेकिन नतीजे उलट निकले. उन्होंने जीत का भरोसा जताया. Telangana minister KTR, exit polls, telangana minister ktr on exit polls.

Telangana minister KTR
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 8:01 PM IST

हैदराबाद :बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने तेलंगाना में एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों पर अपना गुस्सा व्यक्त किया. उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि सभी सर्वे बीआरएस के खिलाफ हैं.

उन्होंने कहा कि '2018 में एग्जिट पोल में सिर्फ एक कंपनी ने उनकी पार्टी की जीत बताई थी. कई सर्वे में कहा गया था कि टीआरएस (बीआरएस) 2018 में हारेगी. तो एग्जिट पोल के सभी अनुमान गलत निकले. फिर कैसे आए नतीजे.' उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार भी ऐसे ही नतीजे आएंगे. उन्होंने मतदान के बाद तेलंगाना भवन में आयोजित एक मीडिया सम्मेलन में यह बात कही.

मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह पहली बार नहीं है कि एग्जिट पोल उनके खिलाफ हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार 80 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि 'अब हम 70 सीटें हासिल करेंगे और हैट्रिक लगाएंगे.' उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता था कि एग्जिट पोल इतने साइंटिफिक होते हैं. मंत्री केटीआर ने कार्यकर्ताओं को एग्जिट पोल को लेकर चिंता न करने की सलाह दी.

राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद लगभग सभी एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया गया है. जानकीबात सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 48 से 64 सीटें मिलने का अनुमान है. सत्तारूढ़ बीआरएस के बारे में कहना है कि वह 40 से 55 सीटें जीत सकती है. साथ ही, बीजेपी को 7 से 13 निर्वाचन क्षेत्र और मजलिस पार्टी को 4 से 7 सीटें जीतने की उम्मीद है. इसके अलावा एक अन्य फर्म चाणक्य स्ट्रैटेजीज का अनुमान है कि कांग्रेस को स्पष्ट बढ़त मिलने वाली है. सर्वे ने बताया कि कांग्रेस पार्टी 67 से 78 विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल करेगी. सत्तारूढ़ बीआरएस को 22 से 31 सीटों पर, बीजेपी को 6 से 9 निर्वाचन क्षेत्रों में और एमआईएम को 6 से 7 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है.

रिपब्लिक टीवी के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस पार्टी को 58 से 68 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. बीआरएस को 46 से 56 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत मिलने की संभावना है. भारतीय जनता पार्टी को 4 से 9 सीटें और एमआईएम पार्टी को 5 से 7 सीटें मिलने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें

पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? Exit Poll में छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान, एमपी-राजस्थान में बीजेपी को फायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details