हैदराबाद : वह एक दूसरे से प्यार करते थे. युवती ने युवक पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. इस बीच युवक की सगाई किसी और लड़की से हो गई. यह बात उसकी प्रेमिका को पता चली. उसने अपने बॉयफ्रेंड को रोका. युवक ने युवती को बात करने के लिए बुलाया. दोनों में बहस हुई. युवक ने धक्का दे दिया, जिससे युवती की पानी के टैंकर के नीचे आने से मौत हो गई. यह दिलदहला देने वाली घटना हैदराबाद के बाचुपल्ली में रविवार को घटी.
पहले पुलिस को संदेह था कि लड़की की मौत दुर्घटनावश हुई है. बाद में जब पुलिसवालों ने पूछताछ की तो पता चला कि युवक ने साजिशन उसकी हत्या की है.
पुलिस के मुताबिक कामारेड्डी जिले की प्रमिला, बाचुपल्ली में सेल्स गर्ल का काम करती थी. वह एक हॉस्टल में रह रही थी. उसी जिले के रोड टांडा का रहने वाला तिरुपति हफीजपेट में रहकर कैब चलाता था. दोनों करीब पांच महीने से प्यार में थे.