दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में एक शख्स ने अपनी ही तस्वीर पर हार चढ़ाकर की खुदकुशी - Man committed suicide after photograping himself as dead, Khammam district

खम्मम में हाल ही में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही तस्वीर पर हार चढ़ाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि वे माइग्रेन की समस्या से जूझ रहे थे जिसका दर्द वो बरदाश्त नहीं कर पाए और खुदकुशी कर ली.

Man committed suicide after photograping himself as dead, Khammam distric
तेलंगाना में एक शख्स ने अपनी ही तस्वीर पर हार चढ़ाकर की खुदकुशी

By

Published : Feb 4, 2022, 6:54 PM IST

खम्मम:तेलंगाना के खम्मम में हाल ही में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही तस्वीर पर हार चढ़ाकर खुदकुशी कर ली. वाडापल्ली शिव प्रसाद इस महीने की पहली तारीख को शिव प्रसाद काम के बाद घर तो गए लेकिन वापस नहीं लौटे. बताया जा रहा है कि वे माइग्रेन की समस्या से जूझ रहे थे जिसका दर्द वो बरदाश्त नहीं कर पाए और खुदकुशी कर ली. उन्होंने अपनी तस्वीर बनवाई और उसपे माला चढ़ाई. इसके बाद उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. गुरूवार को मकान मालिक ने दरवाजा खोलने कि कोशिश की. जब दरवाजा नहीं खुला तब उसने खिड़की से देखने कि कोशिश की जहां शिव प्रसाद को पंखे से लटकता हुआ पाया.

तेलंगाना में एक शख्स ने अपनी ही तस्वीर पर हार चढ़ाकर की खुदकुशी

मूल रूप से तामिलनाडु निवासी 30 साल पहले आंध्र प्रदेश आये जहां वे कुछ वर्षों तक विजयवाड़ा में रहने के बाद तेलंगाना के खम्मम जिले में रहने लगे. हाल ही में वो खम्मम जिले के इदूलापुरम में किराए पर रहने लगे थे जहां वे पास के ही होटल में रसोइये का काम करते थे. मकान मालिक ने पुलिस घटना कि जानकरी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा. घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- Kadapa Suicide's Mystery : कडप्पा में दो लड़कियों की खुदकुशी बनी रहस्य

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details