मुंबई:महाराष्ट्र पुलिस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को कथित तौर पर धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में शनिवार को तेलंगाना से एक युवक को गिरफ्तार किया. 19 साल के गणेश वनपारधी को पुलिस ने अंबानी से करोड़ों रुपये की मांग करने वाले कई ईमेल भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अंबानी को 28 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच तीन धमकी भरे ईमेल मिले थे और भेजने वाले ने अपना परिचय शादाब खान के रूप में दिया था.
युवक ने अंबानी को पिछले ईमेल को नजरअंदाज करने के लिए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी, जिसमें व्यक्ति ने 400 करोड़ रुपये की मांग की थी. आरोपी वनपारधी को गिरफ्तार कर शनिवार को मुंबई की निचली अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 8 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. यह गिरफ्तारी मुकेश अंबानी को नए धमकी भरे ईमेल मिलने के तुरंत बाद हुई, जिसमें उन्हें पिछली जबरन वसूली मांगों को नजरअंदाज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी.