हैदराबाद: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही 23 वर्ष की एक (Girl commits suicide in Telangana) युवती ने यहां अशोक नगर स्थित अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने इलाके में प्रदर्शन किया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. शुक्रवार रात युवती की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में छात्र इलाके में एकत्रित हो गए और विरोध-प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए.
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को युवती का शव अस्पताल ले जाने से भी रोकने की कोशिश की. टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में पुलिस भीड़ को तितर-बितर करते नजर आई. हालांकि, पुलिस ने लाठीचार्ज करने से इनकार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है, उसमें युवती ने अपने माता-पिता से उनके लिए कुछ भी करने में असमर्थ होने के लिए माफी मांगी है. उन्होंने बताया कि छात्रावास में पीड़िता की दोस्तों ने कहा कि उसने यह कदम निजी कारणों से उठाया.
पुलिस के अनुसार, वारंगल की रहने वाली युवती ने व्यक्तिगत कारणों से शुक्रवार रात को छात्रावास के अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि युवती कोई भी नौकरी नहीं मिल पाने और हाल ही में तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा समूह 2 सेवा परीक्षा स्थगित किए जाने की वजह से निराश थी.
विपक्षी दलों ने युवती की मौत के लिए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद के लक्ष्मण ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर दावा किया कि उन्होंने युवती के सुसाइड नोट को सार्वजनिक करने की मांग की, लेकिन उन्हें 'गिरफ्तार' कर लिया गया.