दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

व्हाट्सएप डीपी में चीफ जस्टिस की फोटो लगाकर हाई कोर्ट के कर्मी से दो लाख की धोखाधड़ी - Telangana High Court employee duped in gift card fraud

तेलंगाना हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की तस्वीर का व्हाट्सएप डीपी के रूप में उपयोग करके साइबर ठगों ने हाई कोर्ट में कार्यरत एक अधिकारी से दो लाख रुपये ठग लिए.

चीफ जस्टिस
चीफ जस्टिस

By

Published : Jul 19, 2022, 10:25 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना में साइबर धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बताया गया है कि तेलंगाना हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की तस्वीर का व्हाट्सएप डीपी के रूप में उपयोग करके साइबर धोखाधड़ी की गई. जस्टिस सतीश चंद्रा की फोटो को व्हाट्सएप डीपी बनाकर साइबर ठगों ने तेलंगाना हाईकोर्ट में कार्यरत एक अधिकारी से दो लाख की ठगी की.

जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा वर्तमान में दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं. इससे पहले वह तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे. हाल ही में उनका तबादला दिल्ली हाई कोर्ट में हुआ था. साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप डीपी के रूप में जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की फोटो का उपयोग करके तेलंगाना उच्च न्यायालय में उप-पंजीयक के रूप में काम कर रहे श्रीमन नारायण को एक संदेश भेजा.

साइबर क्रिमिनल्स ने मैसेज में लिखा था, 'मैं एक विशेष बैठक में हूं. मुझे तत्काल पैसे की आवश्यकता है. लेकिन मेरे सभी बैंक कार्ड ब्लॉक हैं. मैं आपको एक अमेजन लिंक भेजूंगा. उस पर क्लिक करें और 2 लाख रुपये के गिफ्ट कार्ड भेजें.'

श्रीमन नारायण ने वैसा ही किया जैसा साइबर अपराधियों ने उन्हें बताया और दो लाख रुपये गंवा दिए. उसके बाद जब नंबर से कोई जवाब नहीं आया. फिर उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि उच्च पद पर कार्यरत कोई भी व्यक्ति पैसे नहीं मांगता है. खासकर अगर यह अमेजन उपहार कहता है, तो आपको तुरंत शक होना चाहिए कि यह साइबर अपराधी धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details