दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हवा के जरिए फैल रहा डेल्टा वैरिएंट, घर में भी मास्क पहनें : स्वास्थ्य निदेशक - हवा के जरिए फैल रहा डेल्टा वैरिएंट

कोविड 19 के डेल्टा वैरिएंट (Delta variant) को लेकर तेलंगाना में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. स्वास्थ्य निदेशक श्रीनिवास राव ने कहा कि हवा के जरिए फैलने वाले इस वैरिएंट से बचने के लिए लोग घर में भी मास्क लगाएं.

हवा के जरिए फैल रहा डेल्टा वैरिएंट
हवा के जरिए फैल रहा डेल्टा वैरिएंट

By

Published : Jul 21, 2021, 5:13 AM IST

हैदराबाद :कोरोना के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं ऐसे में लापरवाही बरतने की जरूरत नहीं है. कोविड का डेल्टा वैरिएंट हवा के जरिए तेजी से फैल रहा है ऐसे में लोगों को घरों में भी मास्क पहने रहना चाहिए.

यह कहना है तेलंगाना के स्वास्थ्य निदेशक (Director of Health) श्रीनिवास राव (Srinivasa Rao) का. श्रीनिवास राव ने लोगों को चेताया कि यह अगले दो महीने जारी रहेगा ऐसे में सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है. यदि कोई व्यक्ति वायरस से संक्रमित है तो परिवार के अन्य लोगों को खास एहतियात बरतने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि 'अगर लोग कोविड नियमों की अनदेखी करेंगे तो तीसरी लहर आने की आशंका है. फिलहाल राज्य में कोरोना के मामले कम हैं. लगातार त्योहारों को देखते हुए लोगों को सतर्क रहना चाहिए. सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है.'

पढ़ें- कोरोना टीके की दोनों खुराक कब तक मिलेगी, सरकार ने संसद में दी जानकारी

डीएच श्रीनिवास राव ने यह भी कहा कि 'हम राज्य में रणनीतिक रूप से डेल्टा वैरिएंट का सामना कर रहे हैं. मुख्यमंत्री केसीआर के आदेश पर हम उन जिलों का दौरा कर रहे हैं जहां कोविड सबसे ज्यादा है. संबंधित क्षेत्रों में फैले कोरोना को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.' डीएच ने लोगों को कोविड दिशा निर्देशों का पालन कर सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का सुझाव दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details